Easy Homemade Pot for Plants: घर पर बनाये बाजार जैसा गमला वो भी सस्ते दाम में

Easy Homemade Pot for Plants– घर पर गमला बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक सामान की जरूरत पड़ती है. हम आपको एक सिंपल तरीका बताने वाले हैं जिससे आप घर पर ही गमला बना सकते हैं और उसमें पौधे उगा सकते हैं. गमला बनाने के लिए आपको कुछ बेसिक सी चीज चाहिए जैसे कि सीमेंट, पानी, और रेत. इनका इस्तेमाल करके ही हम गमले को अच्छे से बना सकते हैं. चलिए देख लेते हैं कि कैसे आप घर पर एक अच्छा सा गमला तैयार कर सकते हैं।

घर पर गमला बनाने के लिए सामग्री

  1. सीमेंट – घर पर गमला बनाने के लिए आपको सीमेंट की जरूरत पड़ेगी।
  2. रेत(Sand) – सीमेंट के साथ-साथ आपको रेत की जरूरत भी पढ़ने वाली है।
  3. पानी – मिक्सर का घोल बनाने के लिए आपको पानी का भी उसे करना पड़ेगा
  4. प्लास्टिक के गमले का इस्तमाल – आप चाहे तो किसी भी शेप के लिए किसी भी गमले का मॉडल यूज कर सकते हैं।
Easy Homemade Pot for Plants
Easy Homemade Pot for Plants

1 गमला बनाने का Price

आपको सीमेंट की जरूरत ज्यादा नहीं पड़ेगी. इस लिए सीमेंट का इस्तमाल कम करे. Approx Rs.50 का सीमेंट आप यूज कर सकते है और रेत Approx Rs. 40 का यूज कर सकते है।

घर पर गमला बनाने का तरीका

1. मिक्सर को तैयार करें

अगर आपके घर पर गमला बनाना है तो एक कटोरा या फिर कोई भी बर्तन लेकर उसमें सीमेंट और रेत को मिक्स करें. आपकी जरूरत के हिसाब से देखें कि उसमें कितना रेत और कितना सीमेंट डालना चाहिए. आमतौर पर एक 1 पार्ट सीमेंट और तीन पार्ट रेट का ratio मेंटेन करें और इस मिक्सचर को अच्छे से मिला ले।

2. पानी का इस्तमाल करे

जैसे ही रेत और सीमेंट मिक्स हो जाए अब उसमें थोड़ा-थोड़ा करके आपको पानी डालना है और मिक्सर का घोल तैयार कर लेना है. ध्यान रहे कि घोल ना तो बहुत पतला हो और ना ही ज्यादा गाढ़ा हो।

3. प्लास्टिक के गमले का यूज करे

जैसे ही आपका घोल तैयार हो जाए फिर आपको प्लास्टिक के गमले को उल्टा करना है और उस पर थोड़ा सा तेल लगा लेना है. ताकि जब आप गमले को बाहर निकले तो वह आसानी से निकल जाए. अब आपको चारों तरफ से जो आपने खोल तैयार किया है उसे पर लपेट दे और अब उसको सूखने तक का इंतजार करें।

4. प्लास्टिक वाले गमले से बाहर निकले

जैसे ही आपका गोल पूरी तरीके से सुख जाए फिर आप प्लास्टिक वाले गमले से अपना गोल उतार सकते हैं।

5. पैंट का भी यूज कर सकते हैं।

जैसे ही आपका गमला पूरी तरह से तैयार हो जाए फिर आप उसे पर पेंट भी कर सकते हैं जिससे गमला और भी अच्छा दिखेगा।

Note – यह एक बेसिक सा तरीका है गमले को बनाने का. आप इसको अपने हिसाब से बादल भी सकते हैं. बस ध्यान रहे की सेफ्टी के लिए मास्क और ग्लव्स का इस्तेमाल जरूर करें जब आप सीमेंट के साथ काम करते हैं. क्योंकि सीमेंट में एसिड मिला हुआ होता है जो आपको हाथो को खराब कर सकता है।

Easy Homemade Pot for Plants
Easy Homemade Pot for Plants

घर पर गमला बनाने के फायदे

  • घर पर गमला बनाने से आप मार्केट से खरीदने के बजाय किसी भी समय अपना पसंदीदा डिजाइन और साइज का गमला बना सकते हैं. जिस से आपके पैसे भी बचेंगे
  • गमला बनाने की प्रक्रिया क्रिएटिव होता है आप अपने पसंदीदा रंग डिजाइन और साइज का गमला तैयार कर सकते हैं. इसे आपके घर के सजावट में पर्सनल टच भी मिलेगा
  • गमला बनाने का प्रोसेस कुछ लोगों के लिए हॉबीज भी मानी जाती है जिससे आप अपने हाथ से स्किल को डेवलप कर सकते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न(FAQ)

घर पर गमला बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए?

अगर आप घर पर गमला बनाने का सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा सामग्री की जरूरत नहीं है बस आपको सीमेंट रेट पानी और एक प्लास्टिक का गमला होना जरूरी है।

घर पर गमला बनाने में कितना समय लगता है?

अगर आप घर पर ही गमला तैयार करते हैं तो आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा आप कुछ ही समय में घर पर एक अच्छा सा गमला तैयार कर सकते हैं।

Share your love